Wednesday 15 April 2020

मीन राशि वाले जाने, अपनी राशि और नाम की विशेषताएं



मीन राशि Pisces
(January 20 to February 18)
जिनके नाम का पहला अक्षर दी, दू, थ, ज्ञ, त्र, दे, दो, चा, ची मीन राशि हैं


जिस भी राशि में चंद्रमा जन्म के समय होता है उसी राशि के अनुसार व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर तय किया जाता है व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से राशि और राशिफल मालूम होती है सभी राशियों के लिए अलग-अलग अक्षर बताए गए हैं. चंद्र के अनुसार ही हमारी नाम राशि मानी जाती है. उसके अनुसार व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य से जुड़ी हुई अनेक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।


मीन राशि इस राशि के चिन्ह में दो मछलियां होती है। मीन राशि का स्वामी बृहस्पति है। इसको जल राशि भी कहते है। कलात्मक विचारों के होते हैं।

मीन राशि के लोगों का व्यक्तित्व 
अक्सर मोटे और औसत कद के होते हैं, अक्‍सर सामान्‍य दिखने वाले होते हैं। ईमानदार और दयालु हृदय वाले होते हैं, दूर की सोच रखने वाले होते हैं।, अति धार्मक और अंधविश्वासी होते हैं। 

मीन राशि के लोगों का कार्य क्षेत्र 
कला, चिकित्सा, जीव विज्ञान एवं संगीत अनुकूल प्रोफ़ेशन होता है।



मीन राशि के लोगों का समाज 
किसी एक मसले पर अपनी राय नहीं बना पाते। दयालु, परिश्रमी, समर्पित और विश्वसनीय है।



मीन राशि के लोगों का स्वभाव व आदतें 
परिवार में या मित्रों के बीच कुछ समस्या होती है, वे इसे हल करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।



मीन राशि के लोगों का स्वास्थ्य:
मधुमेह से आपको पैर की गंभीर समस्या हो सकती है।



मीन राशि के लोगों का जीवनसाथी
रिलेशनशिप में इन्हें किसी बात का अहंकार नहीं होता है। रोमांस मीन पुरुषों की दुनिया पर राज करता है। ज्योतिषशास्त्र की मीन राशि के अंतर्गत जन्मा पुरुष खुश रहने और प्यार करने के लिए जीता है। प्यार और रिश्ते में वे आँख बंद करके वफादार और बहुत परवाह करने वाले होते हैं।


मीन राशि की महिलाओं को उदार, कल्पनाशील, दयालु, निस्वार्थ और बेहद संवेदनशील व्यक्तित्व के रूप में जाना जाता है।



मीन जो जीवनसाथी के लिए विचार योग्य है : वृष, कन्या, वृश्चिक, मीन
शुभ रंग:
चमकीला गुलाबी, नीला, बैंगनी, जामुनी, समुद्री हरा


शुभ दिन: गुरुवार, सोमवार

विवाह और पार्टनरशिप के लिए उत्तम राशि : कन्या

भाग्य अंक: 3, 7, 12, 16, 21, 25, 30, 34, 43, 52


गुण : दयालु, कलात्मक, सहज, सौम्य, बुद्धिमान, मधुर 
अवगुण : भयभीत, अत्यधिक भरोसा, दुखी



पसंद:  अकेले रहना, सोना, संगीत, रोमांस, विजुअल मीडिया, तैराकी
नापसंद: सब पता है, आलोचना किया जाना



ज्योतिष संबंधी
वर-वधू.काम पर ज्योतिष संबंधी ( कुंडली मिलान ) सेवाओं का हमारे पास प्रख्यात खानदानी ज्योतिषियो का (जिनका ज्योतिषिय अनुभव 20 सालों से ज्यादा) अनुभव है वेबसाइट पर रजिस्टर करें और बेहतरीन ज्योतिषिय विशेषज्ञों से ऑनलाइन सलाह लें सकते हैं।


जन्म कुंडली को देखने के लिए हमें जन्म की तारीख, जन्म के समय और जन्म के विवरण की आवश्यकता होती है। यदि आप कुंडली के आधार पर अपनी ताकतों, कमजोरियों, अपने करियर, आर्थिक पक्ष, विवाह, परिवार, स्वास्थ्य आदि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक उपयुक्त है।



ऊपर दी गई जानकारी सामान्य है अगर आप इससे संतुष्ट नहीं है और आपको ज्योतिष में विश्वाश है और भी विस्तृत जानकारी चाहते है तो अपना

नाम :
लिंग (स्त्री/पुरुष) :
जन्म का  दिन :
जन्म का समय :
जन्म का स्थान :

मोबाइल नंबर :
क्या जानना/पूछना चाहते हो ? :


निम्नलिखित ज्योतिषाचार्या जी को बता कर अपने बारें में सीधे पूछ सकते है जिनका अनुभव ज्योतिष कार्यों में 20 वर्षो से ज्यादा है उचित समय पर पंडित जी जबाब देंगे।



ज्योतिषाचार्या एम्. के. नौटियाल ,
वर-वधू कुंडली विशेषज्ञ,
वर-वधु.कॉम



TEAM var-vadhu.com
Click for Join us :  Instagram Twitter LinkedIn Facebook