Friday 22 May 2020

इंटरव्यू कैसे पास करें

आज के जमाने में आदमी चीटिंग करके हर परीक्षा पास कर सकता है, इसीलिए बडी-बडी कंपनियों में नौकरी देने से पहले इंटरव्यू लिया जाता है जो उस कंपनी के प्रमुख अफसर लेते हैं।


लेकिन यह सिर्फ कंपनियों तक सीमित नहीं हे बल्कि बहुत सी सरकारी जॉब के लिए भी इंटरव्यू लिया जाता है ताकि कोई चीटिंग करके जॉब हासिल न कर ले।

अब आते हैं काम की बात पर कि इंटरव्यू को कैसे पास किया जाए। तो भाई साहब हात कुछ ऐसी है कि मैं आपको कुछ ऐसे सवाल बताऊँगा कि आपके इंटरव्यू में पास होने के चांस बढ जाएँगे।

  1. अपने बारे में बताइये
95% इंटरव्यू में पहला सवाल यही पूछा जाता है। यह सवाल आपको बहुत आसान लग रहा होगा लेकिन है बहुत कठिन इससे सामने वाला आपके बात करने के तरीके, कोंफिडेंट और कम्यूनिकेशन स्कील्स का अंदाजा लगा लेता है।

बहुत से लोग ऐसे सवाल का जवाब देते हुए हकलाते हैं, सोच-सोचकर बोलते हैं।

कैसे दें जवाब

सबसे पहले अपना नाम, अपने मात-पिता का नाम, आप कहां से है व अन्त में आपने कितनी पढाई की है व कहां से की है कि जानकारी बिना झिझके व संतोषप्रद दें।

2. हमारी कंपनी के बारे में क्या जानते है? या इस जॉब के बारे में आपने कहां से सुना?

इस प्रशन से इंटरव्यू लेने वाला यह जानने की कोशिश करता है, कि आप कितनी तैयारी करके आएँ या कितनी रिसर्च की है इस कंपनी के ऊपर। और यह जानने की कोशिश करता है, कि आप सच में कुछ रिसर्च करके आए हैं या ऐसे ही उठकर इंटरव्यू के लिए आ गए।

इस सवाल में ज्यादातर लोग अटक जाते हैं और जवाब देतें जैसे- दोस्त वे बताया, न्यूजपेपर में विग्यापन पढा आदि।

कैसे दें जवाब

सबसे पहले तो कंपनी की पूरी हिस्ट्री पता करें व जब इंटरव्यू में जवाब दें तो सारा ग्यान बोल दें जितना भी याद है। जैसे कंपनी कितनी पुरानी है, कौन-कौनसे अवॉर्ड प्राप्त है आदि।

3. इस काम के बारे में क्या जानते है? यह काम क्यों चुना? इसमें करियर क्यों बनाना चाहते हैं?


इंटरव्यू लेने वाला इस सवाल से यह जानना चाहता हे कि आप इस नौकरी के लिए कितने गंभीर हैं व कितनी दिलचस्पी रखते हैं।

ऐसे में लोग करते हैं माता-पिता ने कहा था, इस काम में बहुत पैसा है या बहन की शादी करानी है।

ऐसे जवाबों से गलत इंप्रेशन पडता है और इंटरव्यू लेने वाला सोचता है कि आप अपनी इच्छा या दिलचस्पी के लिए नहीं बल्कि लालच व मजबूरी के लिए यह जॉब करना चाहते हैं।

कैसे दें जवाब

इसका जवाब आप ऐसे दें- मैंने स्कूल से ही इस फील्ड में दिलचस्पी ली है और यह काम करना मुझे पसंद हे, मैं इस जॉब के द्वारा अपना करियर बनाना चाहता हूँ और आपकी कंपनी की ग्रोथ कराने में महत्वपूर्ण रोल निभाऊँगा।

4. अपनी बारे में कुछ खास बतायें? या कंपनी आपको क्यों ले?

इस सवाल के द्वारा इंटरव्यूवर यह जानने की कोशिश करता हे कि आप कितने सकारात्मक हे व आपके मनोभाव जाँचता है।

इसका जवाब बहुत से लोग देते है जैसे मैं बहुत मेहनती हूँ, मैं छुट्टियों में भी दैर तक काम करता हूँ आदि।

यह जवाब बहुत आम है और ऐसा लगता है कि आप अपने समय का सही तरह मैनेज नहीं करते।

कैसे दें जवाब

मैं काम करने से पहले प्लानिंग करता हूँ, अपने काम को सही व बैहतर करने की हमेशा कोशिश करता हूँ, मैं अपना हर काम कडी मेहनत से करता हूँ, लोगों के साथ बहुत जल्द घुल-मिल जाता हूँ।

अगर ऐसे जवाब देंगे तो बैहतर रहेगा।

5. अपनी किसी कमजोरी के बारे में बताएँ?

इस सवाल के द्वारा यह जाँचा है कि आपमें क्या कमी है व इसका उल्टा-सीधा जवाब देने पर आप नौकरी से चूक भी सकते हैं।

अगर आप कहेंगे- मुझे गुस्सा बहुत जल्दी आता है, भूक बहुत जल्द लगती है, तो जाहिर सी बात हे कि इससे गलत इंप्रेशन पडता है।

कैसे दें जवाब

आप इस सवाल का जवाब नहीं देंगे तो भी गलत इंप्रेशन पडेगा या हो सकता है अगर आपको जॉब मिल जाए तो वह हर काम में आपकी टाँग खींचने लग जाए इसलिए इस सवाल का जवाब ऐसे दें-

मैं कभी-कभी काम को प्लानिंग करके करता हूँ तो उसे बैहतर बनाने के लिए थोडा समय ज्यादा लगा देता हूँ।